पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता,पुलिस के सभी अधिकारियों को जनता ने किया सलाम,व कहा धन्यवाद..

चोरी के 05 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मशरूका सहित 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


शहडोल। थाना कोतवाली में दिनांक 10.12.2023 को फरियादिया मधु दाहिया पति स्व0 दिनेश दाहिया निवासी पुरानी बस्ती शहडोल की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि, दिनांक 08.12.2023 की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर सूने माकान का ताला तोड़कर एक अदद सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी, लहंगा, सोने चांदी की जेवर आदि चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली में थारा 457,380 ता.हि. का अपराथ कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उपुअ0 मुख्यालय शहडोल श्री राघवेन्द्र द्विवेदी द्वारा माल मुल्जिम की पता साजी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम के द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की पता-तलाश की जाकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी - 01. लकी उर्फ विपिन दाहिया पिता स्व. संतोष दाहिया उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल एवं 02. गजाला उर्फ जोया मिर्जा उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र. 36 पुरानी बस्ती शहडोल जब्त सम्पत्ति - चांदी का पायल, एक अदद सैमसंग का एलईडी टीव्ही, कपडा, चप्पल, कम्बल आदि कुल कीमती 40,000/- रु.। सराहनीय भूमिका - श्री राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि0 कामता प्रसाद पवासी, राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, कन्हैयालाल, मृगेन्द्र सिंह, मायाराम दिनेश प्रसाद, प्रआर0 महेन्द्र पाल शुक्ला, म.प्र.आर. सोनी नामदेव की विशेष भूमिका रही है।



वही दूसरी कार्यवाही,24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने मशरूका सहित किया चोरों को गिरफ्तार



 

शहडोल। थाना कोतवाली में दिनांक 21.12.2023 को फरियादी लवकेश श्रीवास्तव पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव निवासी कल्याणपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि, कोई अज्ञात चोर उसके घर के पास लगे उसके दो एच.पी. के समरसिवल पंप को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 379 ताहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उपुअ0 मुख्यालय शहडोल श्री राघवेन्द्र द्विवेदी द्वारा माल मुल्जिम की पता साजी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम के द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की पता-तलाश की जाकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।गिरफ्तार आरोपी - 01. फाजिल कयूम पिता स्व. अब्दुल कयूम उम्र 31 साल निवासी नरसरहा डिपो शहडोल, 02. बीरेन्द्र वैगा उर्फ पोपट पिता विनोद बैगा निवासी नया मोहल्ला शहडोल एवं 03. मोहन बैगा पिता नरेश बैगा उम्र 13 साल निवासी खजूर टोला गोरतरा को जप्तकर चोरी का खुलाशा किया गया है। जब्त सम्पत्ति - समरसिबल पंप कीमती करीब 10,000/- रुपये। सराहनीय भूमिका - श्री राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि0 कामता प्रसाद पवासी, राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, कन्हैयालाल, मृगेन्द्र सिंह, मायाराम दिनेश प्रसाद, प्रआर0 महेन्द्र पाल शुक्ला, म.प्र.आर. सोनी नामदेव की विशेष भूमिका रही है।

Previous Post Next Post