पीपल छाया साड़ी शोरूम के कपड़ा व्यवसाई अमित जैन व पत्नी ने दुकान में आई महिला ग्राहक से की अभद्रता,मामला हुआ दर्ज

पीपल छाया में जाना होतो पुलिस व कोर्ट केश करने के लिए तैयार रहे,ग्राहक


शहडोल। वैसे तो माना जाता है इस दुनिया मे एक दुकानदार के लिए एक ग्राहक भगवान से कम नही होता है, पर आज इस दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिनकी नजर में ग्राहक की कोई इज्जत नही होती है, उनके सामने अगर आप उनकी दुकान से उनके बेचे दामों पर समान ले रहे है तो ठीक है, खुशी खुशी बात करेंगे और अगर आप ने समान देखकर आपको पसंद न आये समान तो,और आप माना कर दिए तो, वह दुकानदार उस भगवान जैसे ग्राहक बोलने वाले के साथ मारपीट व गाली गलौज में उतर आते है, अभी तक आप सुनते होंगे कि बात चीत बहस बाजी बस होती थी, और ज्यादा तर पुरूषों के साथ ऐसा होता था, लेकिन अब तो दुकानदार मारपीट गाली गलौज में उतर आते है, यहाँ तक कि मालिक तो यह सब करते है,पर मालिक के साथ उनकी पत्नियां भी गाली गलौज व मारपीट करती है, अब भला ऐसी दुकान में जाना आना कौन पसंद करेगा, जहां ग्राहक की इज्जत न हो और बेजती चार लोगों के सामने हो जाये,अब आप जनता ही यह सब सोंचले की अगर समान पसंद नही आता है आपको समान तो, मारपीट गाली गलौज व थाना पुलिस कोर्ट भी करना पड़ सकता है,उसके लिए तैयार रहे,


ऐसा ही एक मामला शहडोल से सामने आया है, नटराज मार्किट के सामने कपड़े की दुकान पीपल छाया साड़ी शोरूम के यहाँ का सामने आया

जहाँ एक महिला अपने परिवार के साथ आती है,और कपड़े देखती है,न पसंद आने पर दुकान मालिक अमित जैन व उसकी पत्नी उस ग्राहक महिला के साथ पहले तो बुरी बुरी गाली सुनाते है, फिर धक्का मारकर बाहर निकाल देते है, और अमित जैन व उसकी पत्नी भरी बाजार मार्केट में उस महिला की सभी के सामने बेजाति करते है, जरा सोचिए कोई भी इंसान हो उसके लिए उसकी सबसे बड़ी चीज उसकी इज्जत होती है, और पुरूष होतो थोड़ा बोहोत चल भी जाता है, पर अछे घर की कोई महिला व उसके परिवार के लोग उसके साथ हो, और भरी बाजार में कोई दुकानदार इस तरह की बेजाति करें तो उस इंसान के ऊपर क्या बीतेगी, और बड़ी बात तो है कि एक महिला होकर एक महिला को नही समझी, और ग्राहक महिला को व उसके परिवार को पहले तो दुकानदार अमित जैन व उसकी पत्नी ने दुकान के अंदर गाली गलौज किया,उसके बाद बाहर निकाल कर महिला को धक्का दिया हाथ मोड़ा,जिससे महिला के हाथ मे अंदरूनी चोट भी आ गई अब ऐसी दुकानों में कौन जाना पसंद करेगा,मामला दिनांक 20 दिसंबर 2023 को समय लगभग 06 बजकर 30 मिनट का आपको बतादें की महिला प्रतिभा मिश्रा उम्र 28 वर्ष जोकि रहने वाली शिवम कॉलोनी वार्ड नम्बर 04 शहडोल की निवासी है,जोकि अपनी माता व बहेन के साथ कपड़े की दुकान नटराज मार्किट के सामने अमित जैन की पीपल छाया साड़ी शोरूम में गई, जहां वह लोग साड़ी देखने के लिए गई हुई थी,जहां उन्हें साड़ी व सूट नही पसंद आने पर, दुकान से निकली तो अमित जैन दुकान के मालिक व उनकी पत्नी उस महिला से गाली गलौज व अभद्र तरीके से बात करने लगे, और अमित जैन की पत्नी उस महिला के हाथ को पकड़ कर मोड़ भी दिया, जिनके हाथ मे कुछ अंदरूनी चोट भी आई, फिर वहां मार्किट के लोग तुरंत आकर झगड़े को सांत कराए, फिर महिला प्रतिभा मिश्रा ने अपने घर वालो को व अन्य लोगों को बताया, तो सभी लोग के साथ प्रतिभा मिश्रा कोतवाली थाने पहुंची,जहां उन्होंने थाने में पूरी घटना के बारे में सभी मामले को बताया, तो कोतवाली थाने ने महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल उपचार भी कराया, और फिर कोतवाली ने आरोपी अमित जैन व उसकी पत्नी के ऊपर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

पूरा मामला इस तरह है

फरियादिया प्रतिभा मिश्रा पिता स्व. श्री गया प्रसाद मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी शिवम कालोनी गली नंबर 04 शहडोल थाना सोहागपुर जिला शहडोल की हमराह अपनी मां गीता मिश्रा, बहन मनीषा पाण्डेय के थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लेख कराई कि मै पुलिस कमिश्नर कार्यालय भोपाल में आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं। अवकाश में अपने घर शिवम कालोनी शहडोल आई हूं दिनांक 20.दिसंबर.2023 को शाम करीब लगभग 06.30 बजे मै अपनी मां के साथ बाजार करने शहडोल नटराज मार्केट के सामने पीपल छाया साड़ी की दुकान में साड़ी खरीदने गई थी जो साड़ी पंसद करने पर मोल भाव न होने पर दुकान से बाहर निकल गये तो दुकानदार अमित जैन ने मुझे वापस बुलाया और मुझे अभ्रदता पूर्वक बोला कि जब साड़ी खरीदने की औकात नही है तो यहां टाईम पास करने क्यो आई हो जिसे मैने कहा कि आप गुस्सा किसे दिखा रहे हो तो दुकानदार अमित जैन द्वारा मुझे हाथ पकड़कर बाहर कर दिया गया और मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगा गाली देने से मैने मना किया तो अमित जैन की पत्नी आकर मुझसे लपट गई और मेरे दाहिने हाथ की कलमे वाली अंगुली को पकड़ कर मरोड़ भी दिया जिससे अंगुली में चोट लगी मौके पर मेरी मां तथा आसपास राहगीरो ने घटना देखी और अमित जैन तथा उसकी पत्नी को मना किया तो अमित जैन बोला कि दोबारा मेरी दुकान के आस पास दिखाई दी तुझे फाड़ के रख दूंगा। घटना की बात मैने अपनी बहन मनीषा पाण्डेय एवं जीजा पंकज पाण्डेय को बता कर उनके साथ थाना रिपोर्ट करने आई रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट से अपराध धारा 294,323,506 ताहि.का मामला अमित जैन के ऊपर दर्ज कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इनका कहना है

ग्राहक महिला आई और आधे रेट में कपड़े मांगने लगी और फिर मैंने मना किया तो मुझे उल्टा सीधा बोलने लगी और बोली कि मैं भोपाल में कमिश्नर ऑफिश में पदस्य हुं यह वो करवा दूंगी तो फिर बहस होने लगी और मैं भी कोतवाली गया तो मेरी कोई वहां नही सुना और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत भी किया हु।


अमित जैन,मालिक पीपल छाया साड़ी शोरूम शहडोल

Previous Post Next Post