बड़ी खबर,,शहडोल के स्थित बाबा मोबाइल के मालिक बेटू,व उनकी पत्नी का जोहिला पुल पर कार और ट्रक की हुई भिंडत कार गिरी पुल के नीचे पति पत्नी की हुई मृत्यु,बच्चा घायल जबलपुर रिफर,,
शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया के राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर जोहिला पुल के ऊपर कार और ट्रक की भिंडत का मामला सामने आया है मिली जानकरी के अनुसार ट्रक क्रमांक ट्रक क्रमांक MP20HB6040 के चालक ने लापरवाही और तेज ट्रक पुल के ऊपर चलाया जिससे टक्कर हुई और कार क्रमांक MP18CA2164 जोहिला नदी में जा समाई गनीमत यह रही की आज बारिश नही हुई जिससे जोहिला डैम के गेट नही खुले थे नही तो बड़ी अनहोनी घटना घटित हो जाती.घटना दिनांक 23 07 2023 रात 09 बजे के आसपास की बताई जा रही है.घटना स्थल पर कुछ ही समय बाद पहुचे राहगीरों की माने तो घटना स्थल पर पुल के उपर कांच के टुकड़े पड़े हुए थे, घटना स्थल से ट्रक का ड्राईवर फरार हो चुका था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा टीआई नौरोजाबाद डॉ ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस बल भी घटना स्थल पर तत्काल पहुचे और पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में पुलिस ने रेक्स्यु कर घायलों को निकाला गया है.
मिली जानकरी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे. शहडोल निवासी कार्तिक अग्रवाल (जैन मंदिर) उनकी पत्नी की घटना इस्थल में मृत्यु हो गई एवम 8 वर्षीय मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है,जिसे जबलपुर रिफर किया गया है,पुलिस द्वारा तीनो को एम्बुलेंस की मदद से उमरिया अस्पताल भेजा गया है,बच्चे के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।