दो भाइयों ने नसे की हालत में दो दोस्तों को उतारा मौत के घाट...
शहडोल। दिनांक 13 11 2023 रात्रि लगभग 02 बजकर हुई बड़ी घटना शहडोल के दरबंगा चौक स्टेसन रोड में दो आपसी गुटों में हुआ झगड़ा आपसी रंजिश में नसे की हालत में हुआ दरबंगा चौक से हुआ जुआ को लेकर चांदनी चौक के पास हुआ झगड़ा आरोपी सचिन उर्फ कल्लू व छोटा भाई शेखर ने रिजवान कुरैसी व सीनू अन्ना को चाकू से वार कर की उनकी हत्या जोकि उनकी वही मृत्यु हो गई रातों रात पुलिस के आला अधिकारी एसपी कुमार प्रतीक,डीएसपी राघवेंद्र दृवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी, ने जैसे रात से मामला की जानकारी पता चलते जांच की जारी आरोपी सचिव उर्फ कल्लू को पुलिस ने रातों रात कुछी मिनट के अंदर गिरफ्तार किया व दूसरा आरोपी शेखर फरार हो गया पुलिस अधीक्षक ने चारो तरफ पुलिस लगाकर तुरंत पकड़ने का आदेश दिया दोनो बॉडी को अस्पताल से भेजा गया पोस्मार्टम के लिए जांच में जुटी पुलिस जो कर रहे है रात भर से कार्यवाही रजनीश तिवारी,राम राज पांडेय,राकेश बागरी,धनजी यादव,मायाराम,महेंद्र पाल,व अन्य पुलिस टीम की रही सराहनीय मेहनत।