जिले शहडोल में बिजली आपूर्ति 19 जुलाई को रहेगी बंद,,,

जिले शहडोल में बिजली आपूर्ति 19 जुलाई को रहेगी बंद,,,



शहडोल। 18 जुलाई 2023- कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल ने जानकारी दी है कि 220 केव्ही उप केंद्र शहडोल में 17 जुलाई 2023 को भारी बारिश एवं तेज बिजली कड़कने वह 33 केव्ही की दरों में फाल्ट आने के कारण 33 केव्ही मेन बस स्पान से स्पान के बीच जंपर में हॉट पॉइंट हो जाने के कारण 19 जनवरी 2023 को प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक रखरखाव मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण विद्युत बंद रहेगी। उन्होंने जानकारी दिया कि 33/11 केव्ही उप केंद्र उमरिया-1, शहडोल शहर कोटमा तिराहा (उमरिया-2), जयसिंहनगर, बुढार न्यू जयसिंहनगर, न्यू बिचारपुर, एवं डीसीएल से निकलने वाली समस्त फीडर से संबंधित ग्राम एवं उपभोक्ताओं के बिजली बंद रहेगी। उक्त कार्य के लिए सहायक अभियंता श्री अंकित राज, श्री बी.के. गुप्ता तथा मोहम्मद इसराइल खान नियुक्त किए गए हैं।

Previous Post Next Post