मुस्लिम समाज के द्वारा 11 जनवरी को होगा ईज्तेमाई (सामुहिक) खत्ना का प्रोग्राम-हाजी हमीदुल्ला खान
शहडोल। मुस्लिम समाज शहडोल के द्वारा हर साल के भांति इस साल भी 11 जनवरी को सामूहिक ख़त्ना का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें इलाहाबाद के ख़त्ना स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं शहडोल के डॉक्टरों कि टीम द्वारा ख़त्ना किया जाएगा। यह सभी ख्त़ना हातमी हास्पिटल जयस्तंभ चौक शहडोल में होगा इस प्रोगाम के प्रवक्ता शान उल्लाह खान ने बताया कि खत्ना करने हेतु सभी प्रकार कि तैयारीया हो चुकी है किट्स का इंतजाम सब हो गया है जो भी बाहर से और शहडोल शहर से जो भी सरपरस्त संरक्षक आएंगे वह सब सुबह 9:00 बजे से मौलाना आजाद कैंपस सोहागपुर में उनका रजिस्ट्रेशन एवं ख़त्ना करने के लिए सहायक द्वारा अस्पताल भेजने का इंतजाम किया गया है ताकि लोगों को दिक्कतें न हो लगभग 100 लोगों का खतना इस वर्ष किया जाएगा जो अभी तक ख़त्ना करने के लिए अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं कर है वह रजिस्ट्रेशन न्यू नंबरों में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए नाम पता एवं ₹500 का फीस रखा गया है मुस्लिम समाज के सभी आवाम से निवेदन है वह वह 11 तारीख को मौलाना आजाद स्कूल पाली रोड के सामने 9:00 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर उपस्थित हो पंजीयन होतु सम्पंर्क करें -शानउल्लाह खान मो न 9425183336 सुफियान खान मोबाइल न 9926226786 -महमुद अहमद मो न 9340520093 रमज़ान भाई गोहपारू मो नं 9977947026 मौलाना जाहिद अशरफी मो न-9424995543 रियाज़ अंसारी मो नं - 9669267510 अली अहमद अशरफी 9300878382 सै जियाउल ईस्लाम ,डॉ ईरफान,शकील अहमद,जाफर भाई, सलमान भाई, एजाज़ असगर आदि प्रोगाम संयोजक -संयुक्त मुस्लिम समाज शहडोल, सहयोगी -हातमी हास्पिटल शहडोल।