पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही

पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही


Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

1.थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.05.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय वार्ड क्र.11, गौशाला के पास, अमलाई के पास में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा उक्त सूचना स्थान पर दबिश देकर आरोपी (01). दीपक कोल (कश्यप) पिता पंच लाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 गाडाघाट थाना अमलाई, (2) शेख अजीम पिता मो. सलीम उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 23 आलमगंज चीपहाउस थाना अमलाई, (3) अब्दुल रहमान पिता मो. ताहिर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 22 आलमगंज चीपहाउस थाना अमलाई, (4) सागर हरिजन पिता प्रमोद हरिजन उम्र 23 वर्ष निवासी अमराडण्डी नीचे दफाई थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.) के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 1,800 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि. अमृतलाल परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

2.थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.05.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय वार्ड क्र.11, नीचे दफाई, अमलाई के पास में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा उक्त सूचना स्थान पर दबिश देकर आरोपी (01). दीपक चौरसिया पिता धर्मदेव चौरसिया उम्र 24 वर्ष, वार्ड क्र. 11, अमराडण्डी, थाना अमलाई, (2) मो. गोलू पिता अलीम, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 23, आलमगंज चीपहाउस, थाना अमलाई, (3) मो. आदिल पिता मरहम आमीन, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 23 चीपहाउस, थाना अमलाई, (4) लवकुश कोल पिता स्व. कन्हैया लाल कोल, उम्र 26, निवासी वार्ड क्र. 28 धनपुरी, थाना अमलाई, जिला शहडोल, (म.प्र.) के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 1,700 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि. अमृतलाल परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post