तो आखिर कब सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी एवं गुंडो की गुंडागर्दी पर होगी कार्यवाही....?
डग्गी चालक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
अतुल सिंह गोड़ निवासी धनगवां तहसील गोहपारू में अपनी गाडी क्र. MP18GA-4623 भुरसी भटगवां से लोड व रायल्टी कटाकर क्रं.3965975957 उमरिया की तरफ आ रहा था। तभी अचानक से सहकार ग्लोबल रेत कंपनी के गुन्डे चेतन त्रिपाठी के साथ बिना नंबर की तीन फोर व्हीलर 2 स्कार्पियों 1 बोलेरो मेरी रेत की गाड़ी के सामने अपनी गाड़िया लगाकर रोककर गाली गलौज करने लगे व मेरा कालर पकड़कर नीचे उतार कर मारपीट करने लगे व पैर के पीछे लाठी मारे व बन्दूक निकालकर धमकाने लगे एवं गाड़ी के दोनो तरफ के साइड मिरर तोड़ दिये उनके जाते ही मै गाड़ी को थाना कोतवाली सोहागपुर ले आया। मेरी मांग पुलिस अधीक्षक महोदय से है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
जिले में सरकार ग्लोबल रेत कंपनी ने नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ा रखी है।
अगर देखा जाए तो सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के कर्मचारी एवं गुंडो ने अधिक अवैध कमाई के लिए शासकीय नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ा रखी हुई सोन नदी का सीना छल्ली करते हुए बड़ी-बड़ी मशीनों से उत्खनन तो वही रियलिटी कटा कर वैध रेत ले जाने वाली नदियों को रोक कर उन्हें धमकाना उनके साथ मारपीट करना आए दिन सुनाने को मिलने लगा है पर अजब गजब की बात यह है कि जिला प्रशासन रेत ठेका कंपनियों के कर्मचारी और गुंडो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है आखिर क्यों। डगी चालक अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सोहागपुर थाने के चक्कर लगाता रहा पर जब उसे सुहागपुर थाने में न्याय नहीं मिला तब उसके द्वारा आ.जा.का थाना एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल को लिखित शिकायत पत्र देते हुए सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के गुंडो पर कार्यवाही की मांग की गई अब देखना यह है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक सहकार ग्लोबल कंपनी के गुंडे चेतन पर क्या कार्यवाही करते हैं।
शेष अगले अंक में..........