पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार

पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार 


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 02.10.2025 को थाना धनपुरी में पदस्थ आरक्षक जयप्रकाश शीराम की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन के दौरान पंचमुखी मंदिर के सामने ईदगाह के पास लगाई गई थी। इसी दौरान आरोपी संतबीर रजक निवासी शहडोल द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ माँ-बहन की गालियाँ देते हुए हत्या करने की नियत से चाकू से मारपीट की गई, जिससे आरक्षक जयप्रकाश शीराम को गंभीर चोटें आई। पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना धनपुरी में अपराध भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से ही आरोपी संतबीर रजक लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश शहडोल पुलिस द्वारा की जा रही थी। उक्त कार्यवाही विवेचना के दौरान तलाश दिनांक 12.12.2025 को आरोपी संतबीर रजक उर्फ छोटू पिता झूरी रजक उर्फ दीनदयाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम के पास, नार्दन कॉलोनी शहडोल को जिला अस्पताल शहडोल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 13.12.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी संतबीर रजक थाना कोतवाली शहडोल का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली शहडोल में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो, उप निरी. नागेन्द्र प्रताप सिंह, प्र.आर. रामनाथ, आर. अजय सिंह, आर. कोमल, जयप्रकाश, राजेश शर्मा, गुलाब सिंह एवं उप निरी राकेश बागरी, स उ नि रजनीश तिवारी, प्रआर. राजू प्रसाद थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post