हाइवे मे संगठित डीजल लूट/चोर गैंग का पर्दाफास

हाइवे मे संगठित डीजल लूट/चोर गैंग का पर्दाफास


Junaid khan - शहडोल। विगत कई महीनो से जिला शहडोल से निकलने वाले हाइवे सड़को मे चलने वाले वाहनो से डीजल चोरी की घटनाएं घटित हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा हाइवे के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि डीजल लूट एवं चोरी की घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण किया जाये तथा अपराध घटित करने वाले गिरोह का पता कर उन्हे पकडा जाये। निर्देशानुसार थाना प्रभारी गोहरपारू राजकुमार मिश्रा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राघवेन्द्र द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे सघन विगत रात्रि हाईवे पेट्रोलिंग कर बिना नम्बर की बोलेरो वाहन को संदिग्ध हालत मे ग्राम खैरबना नदी के पास पीछा कर पकडा गया जिसमे डीजल चोरी करने के उपकरण तथा डीजल की केनें बरामद की गई, बदमाश वाहन छोडकर जंगल मे लुक छिप रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये पदमाश से गहनता से पूछताछ करने पर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे मे जानकारी हुई जिनके धर पकड हेतु एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया पकडे गये बदमाश से पूछताछ कर लूट एवं चोरी का डीजल खरीदने वाले क्रेता के कब्जे से भारी मात्रा मे डीजल जप्त किया गया तथा बदमाश से पूछताछ पर दिनांक 18.05.2025 को खन्नौधी पेट्रोल पम्प के पास डीजल टैंकर से डीजल चोरी, दिनांक 09.12.2025 को चूंदी नदी के पास ट्रक रोककर जबरन डीजल लूटना तथा दिनांक 12.12.2025 को चंडीमाता मंदिर पेट्रोल पम्प के पास ट्रक से डीजल चोरी करना एवं अन्य कई घटनाओं में संलिप्त रहना पाया गया। गिरफ्तार - (1) पवित्र उर्फ रोहित केवट पिता सुन्दर लाल केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा छिरहाई टोला थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र. (2) लल्ला प्रजापति पिता ददन प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देवगढ थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.) जप्त सामाग्री (1) बोलेरो क्र. एमपी 20 टीए 1094 कीमती 1000000 रू. (2) डीजल 380 लीटर कीमती 35000 रू.-सराहनीय भूमिका निरी. राजकुमार मिश्रा थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि भागचंद चौधरी, सउनि महेश झा, प्र.आर. कोमल सिंह, प्र.आर. राकेश शुक्ला, आर. दीपक साहू, आर. विनोद तिवारी, आर. अजीत यादव, आर. मोनू शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post