वीर आरक्षक महेश पाठक को ‘अमर शहीद’ का दर्जा दिलाने आगे आईं-भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेजा पत्र,शहडोल में गूंज उठी शहादत की पुकार


Junaid khan - शहडोल। शहडोल में कर्तव्य की राह पर शहीद हुए आरक्षक स्व. महेश पाठक के सम्मान और उनके परिवार की सहायता को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मध्य प्रदेश महिला एवं वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक विस्तृत पत्र भेजकर इस मामले में शीघ्र, संवेदनशील और प्रभावी निर्णय की मांग की है। बस स्टैंड के पास ड्यूटी के दौरान हुई दुखद घटना में आरक्षक महेश पाठक के आकस्मिक निधन ने पूरे पुलिस विभाग, समाज और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी थी। रीवा निवासी पाठक अपने सौम्य स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।

यह केवल परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति-श्रीमती चपरा 

पत्र में जिलाध्यक्ष चपरा ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए लिखा कि महेश पाठक का निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पुलिस बल और समाज की अमूल्य हानि है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तुरंत निर्णय लेने की मांग की है।

पत्र में रखी गई मुख्य माँगें 


1.अधिकतम अनुग्रह राशि व त्वरित आर्थिक सहायता। सरकार की नीति के अनुसार पाठक के परिवार को तत्काल अधिकतम आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल मिल सके।


2.वीर आरक्षक को ‘अमर शहीद’ घोषित करने की मांग। श्रीमती चपरा ने पाठक की ड्यूटी के प्रति निष्ठा और बलिदान को देखते हुए उन्हें अमर शहीद का दर्जा देने की अनुशंसा की है।


3.परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति। परिवार के किसी योग्य सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, जिससे भविष्य के लिए उन्हें स्थायी सहारा मिल सके।

शहडोल में व्यापक समर्थन-श्रद्धांजलि व सम्मान की उठी मांग

अमिता चपरा द्वारा उठाई गई इस पहल को शहडोल सहित आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक समर्थन मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने भी आरक्षक महेश पाठक को “कर्तव्य पर शहीद हुआ सच्चा प्रहरी” बताते हुए उन्हें शहीद का सम्मान देने की मांग उठाई है। शत-शत नमन”क्षेत्र में उमड़ा भावनाओं का सैलाब। पत्र के वायरल होते ही सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में महेश पाठक की शहादत पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से संवेदनशील निर्णय की अपील कर रहे हैं।

Previous Post Next Post