मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा प्रांतीय बैठक में संभागीय संगठन मंत्री का किया गया मनोनयन
Junaid khan - शहडोल। 12 दिसंबर 2025 मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 06 एवं 07 दिसंबर को मानस भवन, गुना में संपन्न हुई। बैठक में संघ के संगठन विस्तार करते हुए सभी संभागों में संगठन मंत्री एवं सह संगठन मंत्री का मनोनयन किया गया, जिसमे शहडोल संभाग हेतु संगठन मंत्री पद पर अनूपपुर से डॉ. नरेंद्र कुमार पटेल, सह संगठन मंत्री पद पर शहडोल से श्री अनिल कुमार द्विवेदी एवं उमरिया से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विष्णु दास मिश्रा का मनोनयन संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर किया गया,
प्रांतीय बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने प्रत्येक विकासखंड में मंडल रचना पूर्ण करने हेतु 21 या 25 दिसंबर को जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सदस्यता अभियान, संगठन की त्वरित सूचना प्रणाली तथा “हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ”अभियान पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने, नवशिक्षक संवर्ग को नियुक्त तिथि से वरिष्ठता,नि: शुल्क स्वास्थ्य बीमा, अर्जित अवकाश के नगदीकरण में समस्या सहित 7 मांगों का लिखित मांग पत्र सौंपा। जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग की ईअटेन्डेंस सहित, उच्च पदनाम,पारी बाहर पदोन्नति,की समस्या के लिए बड़ी प्रखरता से बात रखी। बधाईदाता में, महेंद्र त्रिपाठी प्रांतीय सचिव, अरुण मिश्रा आयाम प्रमुख, अनिल सिंह प्रांतीय संयोजक, रामशंकर मिश्रा संभागीय अध्यक्ष, हरिहर प्रताप सिंह संभागीय सचिव, रामकुमार राठौर संभागीय कोषाध्यक्ष, संजय निगम , सीलवंत तिवारी, तरुनेन्द्र जी,अनूपपुर, लाल जी तिवारी, विनोद कुमार सिंह, मीला मार्को,रीतेश श्रीवास्तव, ललित द्विवेदी, रविशंकर मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, गजेंद्र मिश्रा, बृज जैशवाल, मनीष गौतम शहडोल एवं उमरिया से कैलाश गौतम, त्रिभुवन सोनी, सुनील मिश्रा, अर्जुल खान, अभय द्विवेदी, मिथलेश शर्मा, रामनारायण तिवारी, अनिल तिवारी, एवं शिक्षक संघ के सभी कार्यकर्त्ता।
