जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाल विवाह के प्रति जागरूक करने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
Junaid khan - शहडोल। रविवार,14 दिसम्बर, 2025, को अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रभा मिश्रा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर बाल विवाह मुक्त भारत का 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह के प्रति जनमानस को जागरूक करने एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को जिला पंचायत कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिलें के विभिन्न ब्लाकों एवं ग्रामों में भ्रमण कर जनमानस को बाल विवाह के प्रति जागरूक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती फूलवती सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुद्रिका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अखिलेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
