दो सवारी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 09 घायलों को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

दो सवारी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 09 घायलों को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में मझगवाँ अचलपुर गाँव के पास करोंदी रोड पर दो सवारी ऑटो की टक्कर हो जाने से 09 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 19-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ प्रधान आरक्षक राजेश एवं पायलेट दिनेश लाल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो सवारी ऑटो की टक्कर हो जाने से 09 व्यक्ति प्रसादी सिंह उम्र 70 साल,गुलाबी बाई उम्र 65 वर्ष एवं मंगली बाई उम्र 45 साल और अन्य घायल हो गए थे । डायल-112/100 जवानों ने सभी घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर राजेन्द्रग्राम अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Previous Post Next Post