एसपी रामजी श्रीवास्तव के निर्देश का हो रहा पालन,थाने में पीड़ितों से 11 बिंदुओं में लिया जा रहा फीडबैक

एसपी रामजी श्रीवास्तव के निर्देश का हो रहा पालन,थाने में पीड़ितों से 11 बिंदुओं में लिया जा रहा फीडबैक



Junaid khan - शहडोल। जिले के विभिन्न थानों में शिकायत लेकर आने वालों से 24 घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है। जनवरी 2025 से शुरू हुए इस नवाचार से जिले में 95 प्रतिशत मामलों में यह बात सामने आई कि पीड़ितों को अब थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे और थाने में एक घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कर ली जाती है। एसपी की फीडबैक में पीड़ित पक्ष से 11 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रश्न शिकायतकर्ताओं से जुड़ी सुविधाओं के बारे में पूछे जाते हैं। 24 घंटे में घटित अपराधों के पीड़ितों से पुलिस हर रोज फीडबैक ले रही है। आधार पर थाने की रैंकिंग व पुलिस के कामकाज का पता लगाया जाता है।

 इस तरह लिया जाता है फीडबैक

(1)आपको रिपोर्ट लिखाने के लिए कितनी बार थाने जाना पड़ा।


(2)रिपोर्ट लिखानें में कितना समय लगा।


(3) रिपोर्ट की कॉपी या पावती मिली या नहीं।


(4)रिपोर्ट लिखने के एवज में किसी प्रकार की अनुचित मांग तो नहीं की गई।


(5)मारपीट होने पर अस्पताल ले जाया गया या नहीं।


(6)अस्पताल में मेडिकल जांच में कितना समय लगा।


(7)रिपोर्ट लिखते समय कुर्सी दी गई या नहीं।


(8)घटना के 24 घंटे बाद पुलिस मौके पर विवेचना करने पहुंची की नहीं।


(9)आपके साथ अपराध करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पहले भी कोई मामला दर्ज है।


(10)क्या आप जानते है कि 7 वर्ष से कम सजा वाले अपराध में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं करती।


(11)आप शहडोल पुलिस को कितने नंबर देंगे।

Previous Post Next Post