कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं

कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं 


Junaid khan -शहडोल। 06 मई 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में  जिले के ब्यौहारी  के वार्ड नं 15 निवासी मृगेंद्र सेन ने आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि 22 जनवरी 2025 जिला विवाह अधिकारी के समक्ष पुष्पांजली सिंह गोड़ के साथ विवाह किया था जिसका विवाह प्रमाण पत्र क्र0-02/2025 है। जिसकी  विवाह प्रोत्साहन राशि अभी तक नही मिली है। उनका कहना था कि मुझे विवाह प्रोत्साहन की राषि दिलाई जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। जनसुनवाई में  ब्यौहारी तहसील के ग्राम घोरसा निवासी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने आवेदन देकर बताया कि  मुझे टीवी रोग है जिसके उपचार के लिए पैसे नही है। उनका कहना था कि मुझे टीवी रोग के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राषि प्रदान की जाए जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में संभागीय मुख्यालय शहडोल के  वार्ड नं. 14 निवासी प्रकाष गुप्ता ने आवेदन देकर बताया कि वार्ड नं0 14 दुर्गा कालोनी में पुरानी नाली के उपर रोड बन जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है बरसात का पानी तालाब में जाने का कोई रास्ता न होने के कारण पानी सड़क पर भरा रहता है और आने जाने वालो को कठिनाई होती है, रोज स्कूल जाने वाले बच्चे गिर जाते है। नाली न होने के कारण बरसात का पूरा पानी घर में घुस जाता है और कालोनी के लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि वार्ड नं0 14 दुर्गा कालोनी में नाली निर्माण कराई जाए जिससे कालोनी वालो को आने जाने में सुविधा मिल सके। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Previous Post Next Post