एसडीएम ने स्वीकृत ऑगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्याें की समीक्षा की
Junaid khan - शहडोल। 08 मई 2025- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह ने जिला पंचायत के सभागार में तहसील सोहागपुर अंतर्गत विभिन्न मदो से स्वीकृत ऑगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्याैं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री जन मन योजना, मनरेगा अभी शरण, लोक परिसंपत्ति के तहत स्वीकृत किए गए आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जहां आंगनबाड़ी भवन निर्माण में भूमि संबंधी विवाद था उसके तत्काल निराकरण हेतु संबंधित राजस्व के अमले को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा गया कि आंगनबाड़ी भवन उपयुक्त स्थान पर ही बनाया जाए जहां छोटे बच्चे सुगमता से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच सके। इसके साथ ही आंगनबाड़ी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, परियोजना अधिकारी सोहागपुर श्री आनंद अग्रवाल सहित समस्त पर्यवेक्षक, महिला बाल विकास जनपद पंचायत के उप यांत्रिक एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थें।