समाजिक कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट व लूट,मोबाइल व बैग लेकर फरार हुए बदमाश
Junaid khan - शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक स्थानीय सोशल वर्कर प्रकाश राव के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बीती रात लगभग 11 बजे फतेहपुर गांव के समीप घटी, जब प्रकाश राव मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उन्हें कार में बैठकर मारपीट की और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन तथा बैग लूट लिए। प्रकाश राव, निवासी सिंहपुर, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और स्थानीय समुदाय में उनकी अच्छी छवि है। उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रकाश राव जब शहडोल से सिंहपुर जा रहे थे, तब चार बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने प्रकाश की बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और उसे रुकने के लिए मजबूर किया। इसके बाद, उन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सामान लूट लिया। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही कम रहती है, जो इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देती है। पीड़ित की शिकायत पर हमने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें चोट आई है और हम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हम सतर्क हैं और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए अधिक प्रयास करेंगे। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह घटना हमारे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। हमें अपने सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहना होगा। वहीं, कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आरोपी जल्दी ही पकड़े जाएंगे। इस लूट की वारदात ने यह सवाल उठाया है कि क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।