संगठन सृजन अभियान के तहत बाणसागर मे हुई रायशुमारी
Junaid khan - शहडोल। कांग्रेस द्वार मध्यप्रदेश मे संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है जिला कांग्रेस कमेटी को सशक्त बनाना और संगठन को प्रभावी ढंग से पुनर्गठित करना। जिसके के तहत शुक्रवार को एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक विवेक बंसल एवं पीसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमति कल्पना वर्मा द्वारा बाणसागर मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रायशुमारी की गई। एआईसीसी पर्यवेक्षक विवेक बंसल शनिवार को जिला मुख्यालय शहडोल मे सुबह 10 बजे से काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों मुलाकात करेंगे। उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की। रायसुमारी मे पर्यवेक्षकों के साथ जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रदेश सचिव अजय अवस्थी,मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आशीष तिवारी उपस्थित रहे।