पिकनिक मनाने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार
Junaid khan - शहडोल। मेढ़की से पिकनिक मनाने जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मेढ़की निवासी आरिफ खान 25 वर्ष अपनी पत्नी परमीना खान 25 वर्ष एवं बेटी महक 5 वर्ष के साथ बाइक से जोहिला फॉल पिकनिक मनाने जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। हादसे में आरिफ खान व महक को गंभीर चोट आई है, जबकि परमीना खान को हल्की चोट आई। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्राथमीकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
SHAHDOL
