पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक,अपराधों की समीक्षा

पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक,अपराधों की समीक्षा


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में दिनांक 19 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागर में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्यतः जिले के लंबित अपराध, धारा 173 (8) जा.फौ., एससी/एसटी के लंबित अपराधों, माईनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की तुलनात्मक समीक्षा, CEIR Portal पर दर्ज गुम मोबाईल संबंधी शिकायतों, रिकवर मोबाइलों की समीक्षा, eSakshya App, eRakshak App, MedLeaPR Software, eVivechna App, eProsecution Portal पर की जाने वाली कार्यवाही की थानावार समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान द्वारा eSakshya App के माध्यम से माईनर एक्ट की कार्यवाही करने व वीडियो फुटेज तैयार करने में ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार eVivechna App के माध्यम से अधिक से अधिक एम.एल.सी. फार्म टेबलेट से ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा CEIR Portal पर दर्ज गुम मोबाईल संबंधी शिकायतों, रिकवर मोबाइलों की समीक्षा करते हुए रिकवर मोबाईलों के संबन्ध में प्रेस नोट प्रकाशित कराये जाने के निर्देश दिये गये। eRakshak App के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि इस ऐप के माध्यम से न्यायालय से ऑन लाईन प्राप्त होने वाले समन, वारण्टों की तामीली ऐप के माध्यम से कराने व इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने व थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अपने मोबाईल में ई-रक्षक ऐप के माध्यम से प्राप्त समन वारण्टों की स्थिति चेक करने व तामीली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा eProsecution Portal के संबन्ध थाना प्रभारियों को अपराधिक प्रकरणों में डी. पी.ओ. से चाहे जाने वाले अभिमत पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। धारा 173 (8) जा.फौ. के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की थानावार समीक्षा करते हुए थानों में पूर्व के धारा 173 (8) के लम्बित प्रकरणों का निराकरण न करने आपत्ति व्यक्त करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को लम्बित मामलों में ऐसे आरोपी जिनका सही नाम पता का उल्लेख नहीं है उनकी तस्दीक करें, पंचनामा तैयार करायें एवं धारा 173(8) के प्रकरणों के निकाल हेतु पूरे प्रयास करने के निर्देश दिये गये व थानों में सभी विवेचकों को मेमो तैयार करते समय सावधानी बरतने व जिनका आधार कार्ड हो उन्हीं का नाम मेमो में लेख किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवीन अपराधिक अधिनियम के संबन्ध में बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता कार्यक्रम थाना स्तर पर सेमीनार आयोजित कर विक्टिम को क्या सपोर्ट मिल रहा है इसके संबन्ध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये। माईनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को माईनर एक्ट के अंतर्ग आबकारी एक्ट, एम.व्ही एक्ट की कार्यवाही करने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में धारा 110 जा. फौ. की कार्यवाही में कमी होने से धारा 110 जा.फौ. में वृद्धि करने के निर्देश दिये गये। एससी/एसटी एक्ट के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये कि वास्तव में जो फरियादी एस.सी./एस.टी. में आते हैं उनके जाति प्रमाण पत्र बनाये जाना सुनिश्चित करें। इन प्रकरणों में एस.डी.एम. से सम्पर्क करके जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाना सुनिश्चित करें। जो प्रकरण खारिजी योग्य हैं उनमें स्पष्ट कारण हेतु खारिजी हेतु प्रकरण भेजे। ऐसे अपराध जो 60 दिवस से अधिक समय से लम्बित हैं उन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करायें। पाक्सो एक्ट के लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों को गिरफ्तार करके शीघ्र चालान न्यायालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्राफिक मित्रों को ग्राम रक्षा समिति / नगर सुरक्षा समिति में जोड़ा जाकर उनका उपयोग सामुदायिक पुलिसिंग में किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना में आये आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के साथ सद्व्यवहार करने के संबन्ध में थाने के समस्त कर्मचारियों को बताये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में बढ़ती जप्ती वाहनों की संख्या को देखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को ऐसे वाहन जो धारा 102 जा. फौ., पुलिस एक्ट या अपराध में जप्त हैं उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि जप्ती माल के निकाल हेतु त्वरित कार्यवाही की जा सके। रेत माफिया, शराब माफिया, क्रेशर, खदान, कोल वासरी, शराब दुकान, पेट्रोल पंप आदि कामर्सियल संस्थानों में कार्यरत लोगों की सूची तैयार कर उनके चरित्र सत्यापन कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कुछेक थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही अच्छी कार्यवाही की गई है अन्य थाना प्रभारी भी नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र की सभी दुकाने रात्रि 11:30 बजे तक बंद करायें इसके बाद रात्रि गस्त रवाना करें। रात्रि में असामाजिक तत्वों के अनावश्यक घूमते पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करायें । पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब की पैकारी कराने वाले व्यक्तियों व शराब ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने व शराब माफियाओं द्वारा जिन वाहनों से पैकारी कराई जा रही है उनके वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की थाना परेड 15-15 दिन में कराने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी यातायात एवं ट्राफिक चौकी प्रभारी फुनगा को निर्देशित किया गया कि ट्रैफिक चौपाल के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने व धारा 185 एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी अजाक को जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एस.सी./एस.टी. एक्ट के प्रावधानों के बारे में जागरूक कराने के निर्देश दिये गये। उक्त अपराध समीक्षा बैठक में श्री इसरार मन्सूरी, अति, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, श्री सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी अनूपपुर, श्री नवीन तिवारी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़, श्री एन, एस. ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (निज सचिव), श्रीमती ज्योति दुबे, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, निरी. अरिवन्द जैन, थाना प्रभारी कोतवाली, निरी. सुन्दरेश मरावी, थाना प्रभारी चचाई, निरी. राकेश उईके, प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक अमर वर्मा, थाना प्रभारी जैतहरी, निरी संजय खलखो, थाना प्रभारी भालूमाड़ा, निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी बिजुरी, निरी. पी.सी. कोल, थाना प्रभारी करनपठार, निरी. शिव प्रसाद शुक्ला, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम, निरी बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अजाक, निरी लालबहादुर तिवारी, थाना प्रभारी अमरकंटक, सूबेदार विनोद दुबे, ट्राफिक चौकी फुनगा, उनि सुमित कौशिक, थाना प्रभारी रामनगर, उनि रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी देवहरा, उनि अनुराग अवस्थी, चौकी प्रभारी फुनगा, उनि अमरलाल यादव, प्रभारी पु०सहा० केन्द्र वेंकटनगर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post