अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही 


Junaid khan - शहडोल। सोहागपुर पुलिस को दिनांक 12.जून.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, अमरनाथ कुशवाहा निवासी कोनी अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु छतवई बिजली ऑफिस के पीछे स्कूटी में खड़ा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये छतवई बिजली ऑफिस के पीछे पहुंचे जहां एक व्यक्ति स्कूटी में बैठा दिखा। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमरनाथ कुशवाहा पिता बालकरण कुशवाहा उम्र 60 वर्ष निवासी कोनी का होना बताया। पुलिस द्वारा उसकी व स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी में से 01 किलो 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं स्कूटी को जप्त कर आरोपी अमरनाथ के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सोहागपुर के नेतृत्व में सउनि० संतोष कोल, प्रआर० मनहरण पाण्डेय, मनोज शुक्ला एवं लक्ष्मी प्रसाद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post