शहडोल पुलिस ने दिखाई मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल

पुलिसकर्मियों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 



Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल के कुशल निर्देशन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में जिला पुलिस बल शहडोल द्वारा पुलिसकर्मियों के शारीरिक, मानसिक एवं समग्र स्वास्थ्य संरक्षण को लेकर एक विशाल एवं सुव्यवस्थित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस विभाग की अपने जवानों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और कल्याणकारी सोच का सशक्त उदाहरण बना। स्वस्थ पुलिस सुरक्षित समाज की ओर एक मजबूत कदम। दिन-रात कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए आयोजित इस शिविर का उद्देश्य। नियमित स्वास्थ्य जांच, मानसिक तनाव से मुक्ति,जीवनशैली सुधार,एवं रोगों की समय रहते पहचान सुनिश्चित करना रहा।

प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों का सराहनीय सहयोग


इस मेगा हेल्थ कैंप में जिला पुलिस बल शहडोल को जिले के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी चिकित्सा संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे।


1.जिला चिकित्सालय शहडोल मानसिक स्वास्थ्य विभाग।


2.अमृता हॉस्पिटल


3.श्रीराम हॉस्पिटल


4.आदित्य हॉस्पिटल


5.दृष्टि निकेतन डे-केयर सेंटर


6.सेरा जेम


7.हर्बल न्यू टिश्यन डाइट एवं बीएमआई परामर्श


8.पुलिस हॉस्पिटल शहडोल फिजियोथेरेपी सेवाएँ


विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण। शिविर के दौरान अनुभवी चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ द्वारा पुलिसकर्मियों का,ब्लड प्रेशर,शुगर,बीएमआई,मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण,फिजियोथेरेपी,आहार एवं जीवनशैली परामर्श आदि के माध्यम से विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया।

लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने उठाया लाभ 

इस स्वास्थ्य शिविर से लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने लाभ प्राप्त किया। जवानों में शिविर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कल्याणकारी कदम की सराहना की। पुलिस प्रशासन की दूरदर्शी पहल की सराहना,यह आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला रहा, बल्कि यह संदेश भी देता है कि स्वस्थ पुलिस बल ही मजबूत कानून व्यवस्था की नींव होता है। जिला पुलिस शहडोल द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

Previous Post Next Post