निर्माणाधीन हनुमान मंदिर ऐंताझर में ग्रामीणों को कंबल वितरण,ठंड में मिली राहत

रोटरी क्लब ने किया आयोजन 



Junaid khan - शहडोल। समीपी ग्राम ऐंताझर के निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर में रोटरी क्लब शहडोल द्वारा सेवा और सहयोग की भावना के साथ जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम ऐंताझर, दूधी, बोडरी एवं बैगिन टोला के बड़ी संख्या में गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय जनों को स्वेटर,मोजा, टोपा,कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड के बीच गर्म वस्त्र पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम का आयोजन ऐंताझर के निर्माणधीन हनुमान मंदिर परिसर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हुए। रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिव विनोद प्रधान, कोषाध्यक्ष रविशंकर पाठक सहित बड़ी संख्या रोटेरियन के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए गर्म वस्त्र वितरण किया गया। पूरे मध्यप्रदेश में इस आदिवासी अंचल शहडोल में कड़ाके की ठंड के बीच रोटरी क्लब शहडोल द्वारा जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र प्रदान करना बड़ी राहत साबित हुए हैं। ग्रामीणों ने रोटरी क्लब शहडोल के इस मानवीय पहल के लिए दिल से दुआ देते हुए कहा कि बाबूजी ठंड के इस मौसम में आते रहा करिए, उन्होंने सभी के प्रति आभार भी जताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,संजय शर्मा के साथ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि धर्म और सेवा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। वक्ताओं ने ऐंताझर के पवित्र भूमि में निर्माणाधीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा का माध्यम भी बने, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के इस प्रयास में हम सभी रोटेरियन साथी भी सहभागी बनेंगे। रोटी क्लब के वस्त्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उपसरपंच एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि ठंड के दिनों में गरीब और श्रमिक वर्ग को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में रोटरी क्लब शहडोल के द्वारा गर्म वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम उनके लिए सहारा बनेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता रोटेरियन गिरीश श्रीवास्तव ने कहा कि गांवों में इस प्रकार के सेवा कार्य आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। गांव के जरूरतमंदों की मदद होने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने आगे भी इसी तरह के सेवा कार्यक्रम आयोजित करते रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार मंदिर निर्माण समिति ऐंताझर के अध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव, रोटरी क्लब शहडोल के सचिव विनोद प्रधान ने व्यक्त किया। रोटरी क्लब शहडोल के गर्म वस्त्र वितरण के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत ऐंताझर के सरपंच मैकू बैगा,रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिव विनोद प्रधान, कोषाध्यक्ष रवि शंकर पाठक, अजय विजरा,डॉक्टर अभिषेक गर्ग, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुशील शर्मा, अजय श्रीवास्तव,सुजीत श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, मनीष केजरीवाल, ऋतुराज गुप्ता, संध्या सिंह, बंदिता गुप्ता,प्रकाश गुप्ता अजय मोर, वाजिद फैजी, सतेंद्र सोनी, संजय उपाध्याय, संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, गिरीश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, सुभाष द्विवेदी, ग्राम पंचायत दूधी के उपसरपंच प्रदीप पटेल, रामचरण पटेल,सुधीर शर्मा, लखन बैगा सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

ग्राम ऐंताझर एवं दूधी के स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित गर्म वस्त्र ,स्वेटर,मोजा, टोपा,कंबल दिए गए। सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब शहडोल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने सभी रोटेरियन साथियों की ओर से कहा कि भविष्य में भी मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक एवं सेवा से जुड़े कार्य सहभागी बनेंगे। रोटरी क्लब शहडोल द्वारा आयोजित यह  कार्यक्रम मानवता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का सराहनीय उदाहरण बनकर सामने आया।

Previous Post Next Post