अतिथियों ने गांधी स्टेडियम खेल मैदान में बास्केटबाल को रिंग में डालकर खेल प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ

अतिथियों ने गांधी स्टेडियम खेल मैदान में बास्केटबाल को रिंग में डालकर खेल प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ



Junaid khan - शहडोल। 19 दिसम्बर 2025- जिला मुख्यालय शहडोल में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम शहडोल में मध्यप्रदेश एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मध्य आयोजित उद्घाटन मैच में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रभा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने खेल मैदान में बास्केटबाल को रिंग में डालकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वे, राष्ट्रीय ऑब्जर्वर श्री जयप्रकाश उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा उद्घाटन मैच का लुफ्त उठाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों ने रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोंडे़ इस अवसर पर जोर दार आतिशबाजी भी की गई। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक विभिन्न चार मैदानों में किया जाएगा। प्रतियोगिता में 30 टीमों के 358 खिलाड़ी, 71 टीम मैनेजर एवं कोच तथा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु नियुक्त रेफरियों व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भाग ले रहे हैं। इन सबके रूकने, भोजन, नास्ता तथा खिलाड़ियों को खेल मैदानों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

Previous Post Next Post