थाना बुढार पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 13/12/2025 को फ़रियादिया द्वारा चौंकी केशवाही थाना बुढार में मौखिक सूचना दिया कि इसकी लड़की दिनांक 12/12/2025 को दोपहर में घर में बिना बताए कही चली गई है शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है फ़रियादिया के सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं विवेचना के दौरान दिनांक 13/12/2025 को ग्राम नवागांव थाना गोहपारू में अपहृता को दस्तयाब कर विधिवत कार्यवाही उपरांत अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार के निर्देशन में उपनिरीक्षक गंगा सिंह मार्को, सउनि. संतोष सिंह, प्रआर. राजभान सिंह एवं आरक्षक प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
SHAHDOL
