राशनधारी हितग्राही 15 मई तक कराएं ई-केवाईसी अन्यथा को खाद्यान्न प्राप्त करने में होगी समस्या

राशनधारी हितग्राही 15 मई तक कराएं ई-केवाईसी अन्यथा को खाद्यान्न प्राप्त करने में होगी समस्या


Junaid khan - शहडोल। 08 मई 2025. जिला 3 आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल ने जानकारी दी है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से NFSA का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्राथमिकता परिवारों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य व अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार के मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही समस्त हितग्राहियों को नमक का वितरण 1.00 रूपये प्रति किलो की दर से एवं अन्त्योदय परिवारों को शक्कर का वितरण 20.00 रूपये प्रति किलो की दर से किया जा रहा है। शहडोल जिले में 226170 परिवार एवं 832374 सदस्यों को वर्तमान में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है और निरंतर सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर eKYC की जा रही है। दिनांक 07.05.2025 तक जिले में 730250 हितग्राहियों की eKYC पीओएसी मशीन एवं मेरा eKYC ऐप्प से की जा चुकी है। जिले में अभी भी 102124 हितग्राहियों की eKYC शेष है। जिन हितग्राहियों की eKYC दिनांक 15.05.2025 तक नही हो पायेगी उन्हे आगामी माह से खाद्यान्न प्राप्त नही होगा। ऐसे हितग्राही जिनके परिवार के सभी सदस्यों की eKYC नहीं हुई है वे उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से सम्पर्क कर दिनांक 15.05.2025 के पूर्व eKYC अनिवार्य रूप से करा ले अन्यथा हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड सकता है।

Previous Post Next Post