जांच नहीं तो राज्य स्तर पर मुद्दा उठाऊंगी,बुढार वन परिक्षेत्र की निगरानी पर सवाल-मौसमी केवट
Junaid khan - शहडोल। नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट ने अमलाई स्थितं ओरिएंट पेपर मिल पर क्षेत्र के लगातार दोहन का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पेपर मिल में लगातार भारी मात्रा में लकड़ी पहुंच रही है, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह लकड़ी वैध है या अवैध वन विभाग से मांग किया है कि पेपर मिल में आने वाली लकड़ी की सघन जांच की जाए और यह सार्वजनिक किया जाए कि लकड़ी, किस क्षेत्र से लाई जा रही है। किन दस्तावेजों के आधार पर परिवहन हो रहा है और क्या सभी ट्रांजिट परमिट (टीपी) नियमों के अनुरूप हैं या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि केवल वन विभाग ही नहीं,बल्कि जिला प्रशासन को भी संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि यदि कहीं अवैध कटाई या अवैध परिवहन हो रहा है तो भारी खेप को मौके पर पकड़ा जा सकें। मौसमी केवट ने विशेष रूप से वन परिक्षेत्र बुढार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ी घटनाएं पहले भी सवालों के घेरे में रही हैं। ऐसे में यहां से जाने वाली लकड़ी की निगरानी और जांच और भी जरूरी हो जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द जांच शुरू नहीं की गई, तो जनप्रतिनिधि होने के नाते वह इस मन्ने को राज्य प्तर तक उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगी।
