थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त! शहडोल में दो सदस्यीय टीम गठित

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त! शहडोल में दो सदस्यीय टीम गठित 


Junaid khan - शहडोल। सतना में ब्लड बैंक के रक्त से चार बच्चों के एचआइवी पॉजिटिव मिलने के बाद शहडोल में भी सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की टीम गठित कर जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि सतना में थैलीसीमियां से पीड़ित बच्चे सरकारी रक्त कोष के संक्रमित खून से एचआइवी पॉजिटिव हुए हैं। जिला चिकित्सालय शहडोल में संचालित रक्तकोष (ब्लड बैंक) में रक्तदाता से रक्त लेने व बच्चे एवं मतदाता से रक्त लेने वाचावं नियमानुसार की जा रही है अथवा नहीं, इसके लिए टीम गठित कर जांच कराना सुनिश्चित करें। जांच की कार्रवाई भी कार्यालय को प्रेषित करें। सीएमएचओ के पत्र को संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन ने

जिला चिकित्सलय से दो सदस्यी टीम गठित कर दी है। टीम में डॉ. मुकुंद चतुर्वेदी एवं डॉ. गंगेश टांडिया को रखा गया है।

सतना में हुई लापरवाही 

सतना जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की नियमित जांच के दौरान यह मामला सामने आया था। थैलेसीमिया पीड़ित चार बच्चे एचआइवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन बच्चों को सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से रक्त दिया गया था।

इनका कहना है 

सीएमएचओ के निर्देशा के जांच दो डॉक्टरों की टीम गठित की है, जो ब्लड बैंक की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

डॉ. शिल्पी सराफ, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय जिला शहडोल

Previous Post Next Post