30 हज़ार की बाइक सफ़ाचट बाज़ार में खड़ी HF Deluxe उड़ा ले गए चोर
Junaid khan - शहडोल। शहर में थाना कोतवाली छेत्र में दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को सुबह क़रीब 9 बजे, शहर के सिंधी बाज़ार, पाल स्वीट्स के पास वार्ड क्रमांक 26/35 से HF Deluxe BS-4 मोटरसाइकिल (एम.पी. 18 ML 5578) को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीड़ित अरुण गोंड, पिता पूरन गोंड, ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल करीब साढ़े 11 बजे तक दिखाई नहीं दी, तब शक गहराया और परिवार में खोजबीन शुरू हुई। आसपास पूछताछ के बाद मामला चोरी का निकला तो शाम होते-होते कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। FIR के मुताबिक चोरी गई बाइक की अनुमानित कीमत ₹30,000 बताई गई है। घटना की सूचना रिकॉर्ड होने पर पुलिस ने मामला भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 305(b) के तहत दर्ज किया है और जांच उप निरीक्षक / हेड कांस्टेबल अशाराम कुशवाहा को सौंपी गई है। पीड़ित का आरोप है कि बाइक रोज़ की तरह घर के सामने खड़ी थी और आसपास हलचल बनी रहती है, फिर भी चोर मौका देखकर ले उड़े।पुलिस अब इलाके के CCTV, स्थानीय मुखबिर और लापता वाहनों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। फिलहाल चोर अज्ञात हैं और बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जनता का सवाल
दिनदहाड़े चोरी कौन था वह शातिर? व्यस्त इलाका दुकानें, भीड़ और आवाजाही फिर भी बाइक गायब पुलिस की चुनौती 2.5 घंटे में बाइक गायब 30 हज़ार की मशीन आरोपी फरार।
