वन्य ओर वन्य जीव कानून पर अभियोजन कार्यशाला संपन्न
Junaid khan - शहडोल। आज दिनांक 20/12/2025 को होटल विजय श्री बस स्टेण्ड शहडोल में वन्य ओर वन्य जीव कानून पर अभियोजन कार्यशाला संपन्न हुई।लोक अभियोजन संचालनाल भोपाल के आदेशनुसार, ओर माननीय संचालक श्री बी एल प्रजापति के मार्गदर्शन में होटल विजय श्री में अभियोजन उप निदेशक श्री श्यामलाल कोस्टा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्य शाला में मुख्य अतिथि के रूप के माननीय प्रधान जिलां न्यायाधीश श्री काशी नाथ सिंह उपस्थित होकर कार्य शाला में माता सरस्वती को पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की,ओर कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए, वन्य जीव अधिनियम के इतिहास से लेकर आज तक के विकास को बताये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर सहडोल श्री सारोधन सिंह ने वन विभाग और राजस्व विभाग की भूमि में हो रहे विवाद और समस्या पर व्यख्यान दिए। कार्यशाला में वरिस्ट अभियोजन अधिकारी उमरिया श्री रविन्द्र सिंह ने वन्य जीव कानून में माननीय ऊचतम ओर उच्च न्यायालय के साइटेशन के आधार पर उपरोक्त विधि की व्याख्या किये। कार्य शाला में दक्षिण वन मंडल के डीएफओ शृद्धा मैडम ने वन्य जीव क़ानून के विवेचना संबंधित प्रावधानों को केश स्टडी के माध्यम से ट्रेनिगप्राप्त करने वाले अधिकारियों को समझाया। उक्त कार्यशाला में सेवा निवर्त पूर्व एसडीओ वन बिभाग ऐस पी त्रिपाठी ने भी उक्त बिषय पर महत्वपूर्ण व्यख्यान दिये। कार्य साला में उमरिया डीपीओ श्री आर के चतुर्वेदी ,अतिरिक्त डीपीओ दीपा ठाकुर,शहडोल सहायक निदेशक श्री हरिओम कुसमाकर बैस , वरिस्ट सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमति वृंदा चौहान,, कबिता कैथवास, सुषमा सिंह, शशि धुर्व, कुबेन्द्र शाह ठाकुर सहित संभाग के सभी अभियोजन अधिकारियों ने भाग लिया,कार्यक्रम में मंच का संचालन एसडीपीओ श्री सत्यम पाण्डेय ने किया,कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद प्रस्तव सहायक निदेशक सहडोल हरिओम कुष्माकर ओर श्रीमान उपनिदेशक अभियोजन श्री एस एल कोस्टा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट भी समिलित हुई। अभियोजन मीडिया प्राभारी राकेश पाण्डेय।
