15 दिन से रोजगार कार्यालय की वेबसाइट बंद, युवक हो रहे परेशान
Junaid khan - शहडोल। जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाइट बंद होने से युवाओं को परेशान हो पड़ रहा है। इसके साथ ही ऑफिस के भी कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 दिनों से ऑफीशियल वेबसाइट को भोपाल स्तर से बंद कर दिया गया है, जिससे युवाओं का रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। कार्यालय में हर रोज दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से 10-15 युवा नवीन पंजीयन व नवीनीकरण के लिए आते हैं, जो निराश होकर वापस चले जाते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है। 1-2 दिन में सुधार के बाद कार्य शुरू हो जाएगा।
Tags
SHAHDOL