गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए बाहर जाने वाले यात्री हो रहे परेशान

ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, स्लीपर व एसी कोच में लंबी वेटिंग 


Junaid khan - शहडोल। 01 मई से स्कूलों की छुट्टी हो शुरू हो गई है। बच्चों के साथ घूमने जाने वाले परिवारों की संख्या बढ़ने लगी है। रेलवे स्टेशन से हर रोज बड़ी संख्या में यात्री रवाना हो रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। शहडोल से जो ट्रेनें बड़े शहरों के लिए रवाना हो रही है उनमें खचाखच भीड़ चल रही है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो समर वैकेशन के लिए अधिकांश लोग अपने परिवार के लिए बड़े शहरों के पिकनिक स्पॉट जा रहे हैं। हर रोज करीब 100 से 150 यात्री रवाना होते हैं। यात्री दिल्ली, भोपाल व इंदौर, जबलपुर, रायपुर, दुर्ग, बनारस व छपरा के लिए टिकट बुक करा रहे हैं, लेकिन दबाव इतना है कि कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा है। स्लीपर में 70 एवं एसी कोच में 15-20 वेटिंग रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी की छुट्टी होते ही ट्रेनों में दबाव बढ़ जाता है। इस बार भी मई से लगातार ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। शहडोल से बड़े शहरों के लिए टिकट बुक हो रहे हैं। इसमें उत्कल एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, छत्तीगढ़ संपर्कक्रांति, सारनाथ, गोंदिया- बरौनी, हीराकुंड एवं नर्मदा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में लगातार वेटिंग लिस्ट बनी हुई। स्लीपर में 60 से 70 व एसी में 15-20 वेटिंग चल रही है। लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्री रिजर्वेशन कराने से भी कतरा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 80 प्रतिशत रिजर्वेशन अब लोग स्वयं या ऑनलाइन ई टिकट सेंटर से करा दिल्ली जाने के लिए उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर में 81 वेटिंग एवं एसी-3 में 45 एवं एसी-2 में 12 वेटिंग चल रही है। इसी प्रकार रहे हैं। 20 प्रतिशत यात्री ही स्टेशन पहुंचते हैं। यह है ट्रेनों की स्थिति छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति के स्लीपर कोच में 61, एसी-3 मतें 30-35 एवं एसी-2 में 17-26 वेटिंग लिस्ट। दुर्ग- लालकुंआ समर स्पेशल में स्लीपर में 20 वेटिंग एवं ऐसी में 16-20 वेटिंग चल रही है। इसी प्रकार भोपाल के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर में 41 वेटिंग,एसी-3 में 18-20 एवं एसी-2 में 12-14 वेटिंग हैं। नर्मदा एक्सप्रेस के स्लीपर में 32, एसी-3 में 27 एवं एसी-2 में 21 वेटिंग। बिलासपुर-भोपाल में 16-18 वेटिंग एवं गोंदिया- बरौनी के स्लीपर में 92, ऐसी 3 में 33 एवं एसी-2 में 20-22 वेटिंग लिस्ट चल रही है।

Previous Post Next Post