धनपुरी थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
Junaid khan - शहडोल। धनपुरी में कियोस्क बैंक एवं ट्रेडिंग कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को थाने में करीब 32 पीड़ितों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नगर के करीब 32 लोग इस संबंध में अब तक लिखित शिकायत करा चुके हैं, जिसमें मृतक कियोस्क संचालक समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।
इन्होंने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने बताया कि अब तक जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई है उसमें गुलाम हुसैन,अनिल कुमार मिश्रा, रोहित कोल, विमल कुमार कचेर, गोविन्द साहू तथा सैफ अली सहित करीब 32 आवेदन आ चुके हैं। पीड़ितों ने बताया है कि पुराने पुलिस चौकी के पीछे एक स्थानीय युवक के माध्यम से कियोस्क बैंक का संचालन किया जाता था। साथ ही ट्रेडिंग कंपनी भी चलाता था। इस कारोबार में मृतक कियोस्क संचालक के साथ उसके भाई बहन भी साथ रहते थे। स्थानीय लोगों को जमा पैसे में ज्यादा लाभ देने के नाम पर करोड़ों रुपए जमा कराया गया है। 08 अप्रेल को अचानक कियोस्क संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद अब लोग अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए भटक रहे हैं।कियोस्क बैंक एवं ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर स्थानीय लोगों से करोड़ो रुपए जमा कराए जाने की शिकायत आई है। थाने में अब तक 32 लोग इस तरह की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। कियोस्क व पीड़ितों के बैंक स्टेमेंट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, सभी शिकायतों की जांच की जा रही है। खेम सिंह पेन्द्रो, थाना प्रभारी धनपुरी जिला शहडोल।