कोतवाली परिसर में अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान द्वारा पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरे रखवाए

कोतवाली परिसर में अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान द्वारा पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरे रखवाए

 




Junaid khan - शहडोल। जल दान से जीवनदान - कोतवाली थाना प्रभारी आज सिटी कोतवाली परिसर में अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान द्वारा पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरे रखवाए , टी आई राघवेंद्र तिवारी, पर्यावरणविद् गौरव राल्ही मिश्रा महिला थाना प्रभारी वर्षा बैग , रामनिवास पांडेय ,गिरीश मिश्रा , रौनक़ पवार शिक्षाविद देवेंद्र श्रीवास्तव प्रकाश सेन द्वारा सकोरे में जल भरकर जल दान से जीवनदान हर घर नाद अभियान का समर्थन किया अटल कामधेनु गौसेवा द्वारा आज शहर के 04 अन्य स्थानों में निराश्रित गौवंशों , मूक जीवों हेतु पानी के नाद रखवाए गए जिसमे श्री शिवनाथ द्विवेदी न्यू बस स्टैंड , श्री राघवेंद्र तिवारी पुरानी बस्ती , श्री अमर सोनी शंकर टाकींज , ऋद्धि सिद्धि किराना सरस्वती स्कूल के पास नाद रखवाए गए।

Previous Post Next Post