जिले मे निवासरत फौजियों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित करने के दिए निर्देश
Junaid khan - शहडोल। मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जिला काँग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि, देश की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए काँग्रेस द्वारा आगामी आदेश तक किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन व बैठक पर पूर्णतः रोक लगाई जा रही है। साथ ही जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जिले के समस्त काँग्रेसजनों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी काँग्रेसजन अपने - अपने क्षेत्र मे निवासरत फौजी भाइयों के घर जाकर उनका एवं उनके परिवारजनों का माल्यार्पण कर सम्मानित करें व भारतीय फौज जिंदाबाद के नारे लगाएं। उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।