प्रवीण तोगड़िया का देश हित में भारत ही महान का अभियान
junaid khan - शहडोल। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है की संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा 'भारत ही महान' अभियान निवास, भोजन और मेडीकल सेवा के सुरक्षित प्रबंध - चार सूत्रीय अभियान पारित किया है ओर कहा है की,भारत के कश्मीर में पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा हुऍ जिहादी हमले का कड़ा उत्तर भारत के शूर हवाई दल ने दिया, बहुत अभिनंदन! भारत सरकारने उठाएँ कड़े कदम पर भारत सरकार को सैल्यूट ! अब युद्धजन्य स्थितियाँ खड़ी हो रही है और सरकारने भी नागरिकों को सतर्क, सुरक्षित रहने का कहा है। हमारी AHP अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा भारत के नागरिकों के लिए सुरक्षित घरेलू निवास ( Home Stay), भोजन आदि का प्रबंध किया है। संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध में चार सूत्रीय अभियान 1) एक लाख रक्तदाता (Blood Donors Club) - सैनिक या इजाग्रस्त नागरिकों को रक्तदान के लिए। लाख रक्तदाता 2) युद्ध के समय इजाग्रस्त नागरिकों को निःशुल्क सेवा के लिए इंडिया हेल्थ लाइन द्वारा 10,000 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, हजारों हॉस्पिटल्स 3) नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) अभियान A) ऑनलाइन B) शहर की कॉलोनियों में मीटिंग्स कर के C) गाँवों में मीटिंग्स कर के 4) नागरिक सुरक्षित विवास युद्ध की स्थिति में सरकार की चेतावनी के बाद हवाई हमले में शहर के नागरिकों के लिए ( शहर से 50 किमी दूर के गाँवों में) अभी से गाँवों में रहने की शहर के नागरिकों के लिए व्यवस्था शहर की चारों और हजारों गाँवों में व्यवस्था गाँव में व्यवस्था के लिए युवक परिषद, महिला परिषद की रचना शहर से आए नागरिकों की रहने की व्यवस्था: गाँव के स्कूल्स, मंदिर, लोगों के घर घरों में टॉयलेट में कमोड कितने हैं गाँव में सामूहिक भोजन व्यवस्था गाँव या नजदीक के गाँव में मेडिकल ट्रीटमेंट हमारे इस अभियान का भारत के सभी नागरीक लाभ उठाएँ और सहयोग करें।