कार की ठोकर से पुलिया से नीचे जा गिरी प्याज से लोड ऑटो, बड़ा हादसा टला
Junaid khan - शहडोल। एक तेज रफ़्तार कार की ठोकर लगने के बाद सवारी से भरी ऑटो पुलिया से नीचे जा गिरी ,यह हादसा बुधवार दोपहर की है, पीछे से कार चालक ने मारी टक्कर, पुलिया से नीचे गिरी ऑटो, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रुंगटा पुलिया के पास की घटना। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो बुढार से ओपीएम की ओर जा रही थी ,इसी दौरान वहाँ से गुजर रही एक तेज रफ़्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि ऑटो, पुलिया ने नीचे गिर गयी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों व राहगीरों की वहाँ भीड़ लग गयी। इस हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में प्याज लोड थी और एक दो लोग भी बैठे हुए थे ,जिन्हें मामूली चोट आई थी। घटना के बाद वह अपने परिजनों को बुलाकर वहाँ से घर चले गये। वहीँ ऑटो चालक धनपुरी का बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो चालक तो धीमी गति से ही वाहन चला रहा था लेकिन पीछे से आई कार की रफ़्तार काफी तेज थी। जिससे उसने संतुलन खो दिया और ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मारी ,जिससे ऑटो पुलिया से नीचे गिर गयी। घटना के बाद कुछ देर के लिए कार चालक वहाँ रुका लेकिन उसने वहाँ लोगों की भीड़ आते देखा तो वह कार समेत भाग खडा हुआ। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग में वाहनों की रफ़्तार के कारण पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। स्थानीय थाना पुलिस को उक्त मार्ग में मोड़ एवं पुलिया के आसपास दुर्घटना संकेतक बोर्ड लगवाना चाहिए ताकि वाहनों की रफ़्तार को चालक कंट्रोल में रखकर यहाँ से गुजरे। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है ,अज्ञात कार चालक का पता लगाया जा रहा है ताकि आगे वैधानिक कार्यवाही की जा सके।