पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

यात्री बसों के परमिट, फिटनेस,बीमा,प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे चेक




Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में हाल ही में भोपाल में हुई  सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ,ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 31 मई तक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस स्टैंड में वाहन चेकिंग लगाई जाकर  29 यात्री बसों को चेक किया, चेकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई, कमी पाए जाने पर 17 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500 का समन शुल्क वसूल किया गया। बसों में लगे प्रेशर हॉर्न  निकलवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई।

Previous Post Next Post