जनसुनवाई में कलेक्टर और आवेदकों के बीच हुई हॉट-टॉक
Junaid khan - शहडोल। शहर के वार्ड क्रमांक 32 में बावली व दुर्गा पूजा शहर के वार्ड क्रमांक 3 बावली व के आरोप लगाते हुए हटाने की मांग लेकर लगातार 39 दिन से क्रमिक अनशन कर रहे वार्डवासी मंगलवार को एक बार फिर समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। जनसुनवाई में वार्ड से बड़ी संख्या में वार्डवासियों को देखकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वार्डवासियों की ओर से बात रखने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के बीच हॉट-टॉक हुई। उनको सबसे ज्यादा आपत्ति जुलूस निकालने को लेकर रही। जिस पर बताया गया कि जुलूस के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, यह अलग बात है कि प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि यहां प्रतिमा रखकर गांधीवादी तरीके आंदोलन किया जा रहा है। वार्डवासी चाहते तो कब का अवैध कब्जा हटाकर पहले जैसे स्थिति में ले आते, लेकिन यहां नियमों का पालन करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। काफी देर तक हुई बातचीत के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में जिले के ग्राम पंचायत विक्रमपुर निवासी सचिन कुमार मिश्रा ने कृषि निस्तार हेतु शासकीय रास्ता खुलवाने, तहसील ब्यौहारी के ग्राम पंचायत पपोड़ निवासी जगन्नाथ प्रसाद रजक ने बरसात के कारण जल भराव की निकासी सुनिश्चित कराने, सोहागपुर तहसील की ग्राम पंचायत सिन्दुरी चुनिया निवासी रामावतार पटेल ने गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने, ग्राम पोस्ट खन्त्रौधी निवासी भूषण प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने, जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत चंदनियाकलॉ निवासी रामनरेश सिंह ने अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनवाने की समस्या बताई। कलेक्टर ने शिकायतों को सुनकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।