आरोपी को बचाने के आरोप में एसपी ने राजेंद्रग्राम थाने में पदस्थ एसआई को करणपठार भेजा
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनूपपुर के राजेंद्रग्राम में राष्ट्रीय ध्वज व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजक पोस्ट करने वाले सोनू खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि पोस्ट का विरोध करने वालों के घर में तलवार लेकर घुसा और हमला करने का प्रयास किया। परेशान लोग शिकायत लेकर राजेंद्रग्राम थाने पहुंचे तो वहां पदस्थ एसआई लियाकत अली ने बचाव किया। ज्ञापन के बाद एसपी अनूपपुर मोती उर्रहमान ने एसआई लियाकत अली को राजेंद्रग्राम थाने से हटाकर करण पठार पदस्थ कर दिया। ज्ञापन में हिंदू संगठन के सदस्यों ने बताया कि यह घटना सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है और जैसी स्थिति राजेंद्रग्राम थाने में उत्पन्न हुई उससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक हो गई है। अगर 24 घंटे के भीतर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त नागरिक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस पूरे मामले में पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है। आरोप है कि एसआई लियाकत अली ने आरोपियों को भागने के लिए उनके गाड़ी की चाभी थाने से दी। इस मामले में एएसपी इसरार मंसूरी का कहना है कि पुलिस थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, अग्र पुलिस की मौजूदगी में आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

