जिला प्रशासन बना मेजबान और जन प्रतिनिधि बने बराती

वैदिक रीति-रिवाज एवं ढोल ढमाको के बीच गोहपारू जनपद में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह



Junaid khan - शहडोल। 14 मई 2025-  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/ निकाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गोहपारू जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत असवारी में माध्यमिक विद्यालय परिसर में 119 जोड़ों के विवाह वैदिक रीति-रिवाज एवं ढोल ढमाको के बीच गोहपारू जनपद में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए। कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वर एवं वधू पक्ष के नात- रिश्तेदारों की मेजबानी कर रहे थे। वहीं जनप्रतिनिधि बाराती के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।  विवाह स्थल को सजाया-सवारा गया था। वैदिक परम्परा के अनुसार मंत्रोच्चारण एवं सात फेरों तथा सात वचनों के साथ वर-वधु ने जीवन भर साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली। गोहपारू जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत असवारी में माध्यमिक विद्यालय परिसर वर एवं वधूू एवं परिजन, रिश्तेदार उत्साह के साथ सुबह से ही विवाह स्थल में पहुंच रहे थे। उत्साहपूर्ण माहौल  था। ग्रामीण जन अतिथियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में जुड़े हुए थें। घराती एवं बाराती पक्ष अपने मेहमानों के साथ कार्यक्रम स्थल मंे पहुंच रहे थे। ढोल ढमाके, बाजे,गाजे के साथ बारात निकली, जिसकी अगुआई जिला प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, तहसीलदार गोहपारू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री वेदमणि मिश्रा, व अन्य अधिकारियों के द्वारा की गई। अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। जो नव दम्पत्ति को गृहस्थी के सामान एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किए जा सकेगे। इसके साथ ही गोहपारू के व्यापारी संघ ने वर-वधू को उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह धूम-धाम से सम्पन्न होने पर गर्व महसूस हेाता है। प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से अब बेटियां बोझ नहीं वरदान बन गईं हैं। शासन द्वारा बेटियों के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, शिक्षा  हेतु छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क साईकिलें उपलब्ध कराई जाती है। अब बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं। चाहे डॉक्टर हो, इंन्जीनियर हो, वैज्ञानिक हो या शिक्षा, आंतरिक्ष अथवा खेल कूद का क्षेत्र हो। शासन की इस योजना से गरीब परिवारों के अभिभावकों की चिंता की लकीरें मिट गई हैं। अब सरकार आगे आकर इन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा रही है। आपने नव वर वधुओं के सफल विवाह की शुभकामनाएं दी। आयोजित सामूहिक विवाह में उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामबाई सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह, समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा, समस्त खंड स्तरीय अधिकारी, गोहपारू जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post