विद्युत नगरी की बेटी मानसी रजक ने 12वीं (जीव विज्ञान संकाय) बोर्ड परीक्षा में नगर में प्रथम स्थान अर्जित कर गौरव बढ़ाया
Junaid khan - शहडोल। चचाई विगत दिनो बोर्ड परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई जिला अनूपपुर की छात्रा मानसी रजत पिता राजेश रजक ने88.2% अंक अर्जित कर नगर में प्रथम स्थान हासिल कर अपने नगर एवं माता-पिता का मान बढ़ाया है ।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों अपनी कड़ी मेहनत एवं माता-पिता को दिया है विद्युत नगरी चचाई के वरिष्ठ पत्रकार की सुपुत्री हैं उनकी इस सराहनीय प्रदर्शन पर विद्युत नगरी के लोगों का गौरव बढ़ाया है।
Tags
SHAHDOL