विद्युत नगरी की बेटी मानसी रजक ने 12वीं (जीव विज्ञान संकाय) बोर्ड परीक्षा में नगर में प्रथम स्थान अर्जित कर गौरव बढ़ाया

विद्युत नगरी की बेटी मानसी रजक ने 12वीं (जीव विज्ञान संकाय) बोर्ड परीक्षा में नगर में प्रथम स्थान अर्जित कर गौरव बढ़ाया 


Junaid khan - शहडोल। चचाई विगत दिनो बोर्ड परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई जिला अनूपपुर की छात्रा मानसी रजत पिता राजेश रजक ने88.2% अंक अर्जित कर नगर  में प्रथम स्थान हासिल कर अपने नगर एवं माता-पिता का मान बढ़ाया है ।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों अपनी कड़ी मेहनत एवं माता-पिता को दिया है विद्युत नगरी चचाई के वरिष्ठ पत्रकार की सुपुत्री हैं उनकी इस सराहनीय प्रदर्शन पर विद्युत नगरी के लोगों का गौरव बढ़ाया है।

Previous Post Next Post