फर्जी कम्पनी B.N.G ग्लोबल इण्डिया लिमिटेड शाखा अनूपपुर के एक कर्मचारी आरोपी को किया गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। फरियादी ओम प्रकाश महरा पिता पंचम महरा निवासी जमगांव सेमरिहा का इस आशय का शिकायत किया कि ग्राम जमगांव सेमरिहा निवासी मिहीलाल महरा पिता दुर्गा दास महरा वर्ष 2013 में यह कह कर 71,000 रूपया BNG ग्लोवल इण्डिया लिमिटेड शाखा अनूपपुर में जमा कराया कि, जमा पैसे का पाँच वर्ष में दो गुना हो जायेगा BNG ग्लोबल इण्डिया कम्पनी के आरोपी मिहीलाल महरा व्दारा फरियादी एवं अन्य लोगों के जमा कराया पैसा समय पूर्ण होने के पहले फर्जी कम्पनी शाखा को बंद कर भाग गई ओम प्रकाश की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 183/25 धारा 420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी मिहीलाल गांव के 10-11 लोगो का पैसा डिपॉजिट BNG ग्लोवल इण्डिया शाखा अनूपपुर में कराया है शिकायत कर्ता महेश महरा नि. बैहा टोला का 60000 रूपया डिपॉजिट पैसा न मिल पाने की शिकायत अपराध में संलग्न कर आरोपी मिहीलाल पिता दुर्गा दास उम्र 42 वर्ष नि. जमगांव सेमरिहा को दिनांक 12.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है मिहीलाल महरा के अलावा कम्पनी के मेनेजर व अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।