एटीएम कार्ड बदलकर पार कर देते थे पैसे, एक आरोपी गिरफ्तार

ब्योहारी पुलिस के हाथ लगी सफलता, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी 


Junaid khan - शहडोल। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों का पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ब्यौहारी पुलिस ने एक आरोपी दिनेश साहू को गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कई एटीम कार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को पीड़िता सरोज यादव निवासी धांधोकुई ब्यौहारी अपने बेटे के साथ पति का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने गई थी। इसी दौरान एटीम बूथ के अंदर एक युवक मिला और बातों में उलझा कर महिला से कार्ड बदल लिया। कुछ ही देर बाद पेट्रोल पंप स्थित एटीएम बूथ से युवक ने 19 हजार रुपए निकाल लिए, जिसका मैसेज महिला के पति के मोबाइल में पहुंच गया। पति ने जब फोनकर महिला से 19 हजार रुपए निकालने की बात कही तो महिला के होश उड़ गए और उसने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। बाइक जब्त होने के बाद पकड़ाया आरोपी पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, बल्कि आरोपी की तलाश में परिजन जुटे हुए थे। 19 दिसबंर को थाना क्षेत्र के एक चाय नाश्ते के होटल में आरोपी देखा गया, जिसे परिजनों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने होटल के पास से आरोपी की बाइक जब्त कर पता तलाश शुरू की। आरोपी की पहचान दिनेश साहू निवासी ग्राम सलैहा जिला सीधी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देता था, आरोपी के कब्जे से 8 से अधिक एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

Previous Post Next Post