नेशनल चैंपियन आईपीएससी टीम हैदराबाद की कोच ओलीसिया का शाल एवं श्रीफल से सम्मान
Junaid khan - शहडोल। 21 दिसंबर 2025 संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत नेशनल चैंपियन रह चुकी आईपीएससी टीम हैदराबाद के साथ आईं कोच ओलीसिया का शाल एवं श्रीफल भेंट कर भारतीय परंपरा के अनुरूप सम्मान किया गया। कोच ओलीसिया राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग ले रही आईपीएससी टीम हैदराबाद के साथ शहडोल पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि वे मध्यप्रदेश में पहली बार आई हैं। भारत उनके लिए नया नहीं है, क्योंकि वे हैदराबाद के एक व्यवसायी से विवाह कर भारत की बहू बन चुकी हैं।
कोच ओलीसिया ने कहा कि शहडोल के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल इन प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित मार्गदर्शन के साथ निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद,बास्केटबाल कोच श्री के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कोच ओलीसिया का अभिनंदन किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
उल्लेखनीय है कि शहडोल में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आई टीमें सहभागिता कर रही हैं।

