शहडोल में रिकॉर्ड 125 बच्चों का एक दिन में सामूहिक सुन्नत,ख़तना

4 साल की परंपरा बरकरार विचारपुर में हाथमी हॉस्पिटल का बड़ा आयोजन 

डॉ. मरियम बोहरा के नेतृत्व में सफल मेगा कैम्प



Junaid khan - शहडोल विचारपुर। पुरानी बस्ती, विचारपुर के हातमी हॉस्पिटल में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को ऐसा नज़ारा देखने मिला मानो पूरा इलाका एक बड़े धार्मिक समाजिक उत्सव में बदल गया हो। सामूहिक सुन्नत,ख़तना के लिए दूर–दूर से परिवार पहुंचे और एक ही दिन में 125 मुस्लिम बच्चों की सुन्नत कराई गई। यह आयोजन कोई आम आयोजन नहीं था पिछले चार वर्षों से लगातार जारी एक बड़ी सामाजिक परंपरा और इस बार भी इसे पूरे एहतियात, चिकित्सा व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के साथ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की मेडिकल बागडोर संभाल रहे थे कोटा (राजस्थान) और इलाहाबाद से खास तौर पर बुलाए गए प्रसिद्ध डॉक्टर जफ़रुस्सलाम, जिनके साथ हातमी हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने पूरी तैयारी के साथ जिम्मेदारी निभाई। इस विशाल आयोजन की पूरी कमान हातमी हॉस्पिटल की संचालक डॉ. मरियम बोहरा ने अपने नेतृत्व में संभाली, जहाँ सुरक्षा, बच्चों की काउंसलिंग, देखभाल और बाद की दवाइयों तक की व्यवस्था की गई। इस सामाजिक कार्य में संयुक्त मुस्लिम समाज ने सक्रिय सहयोग दिया। समाज के हाजी हासिम अली, हाजी हमीदुल्ला, हाजी मुफ़्फ़र हुसैन, इंजीनियर रियाज़ ख़ान, सूफ़ियान ख़ान, शानुल्ला ख़ान, अनीक ख़ान, तालीब ख़ान, हफ़ीज़ ज़ाहिद समेत पूरी टीम को स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना दी।

इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह, जश्न और संतोष देखने को मिला। परिजनों ने कहा कि बच्चे सुरक्षित हाथों में रहे, ख़तना पद्धतिगत और बिना परेशानी के हुआ ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा इसी तरह जारी रहेगी और यह आयोजन धार्मिक आस्था, आधुनिक चिकित्सा और सामाजिक एकता का संदेश देता रहेगा।

Previous Post Next Post