सीसीटीवी बंद, नशेड़ियों का जमघट मंदिर में फिर चोरी
Junaid khan - शहडोल। सोहापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विराट मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर स्थिति गणेश मंदिर में चोरी हो गई है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मंदिर से भगवान की श्रृंगार सामग्री चोरी हो गई। जिसमें चांदी का मुक्कुट भी शामिल है। मंदिर के ठीक सामने अवैध तरीके से गैराज खुला है, जहां सड़क तक वाहन खड़े रहते हैं और नशेडियों को जमघट भी लगा रहता है। पहले भी यहां चोरी हो चुकी है, लेकिन कड़ी निगरानी के कारण बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा है। यहां आसपास सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन वो बंद है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने इसे पहले ही तोड़ दिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर में चोरी हुई है। पुजारी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।
Tags
SHAHDOL
