खुला आशिफ खान करीना कार श्रृंगार संचालक का राज...?

फरार किया गया के फरार हुआ आशिफ.दर्ज हुआ आशिफ खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा,,,


शहडोल। करीना कार श्रृंगार प्रतिष्ठान का संचालक आसिफ खान बीते 04 अक्टूबर से रहस्यमय तरीके से जब से गायब हुआ है तभी से बुढार थाने में उसके खिलाफ शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुभम सोनी की कार एमपी 65 सी 1060 बेंच देने वाले मामले में बुढार थाने में आसिफ खान पिता साबिर खान के खिलाफ धारा 420, 316 (4) 318 (4) अमानत में खयानत के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है। शुभम सोनी की यह गाड़ी मोहम्मद आसिफ के द्वारा अरुण दाहिया नाम के युवक को बेंच दी गई थी। अरुण दाहिया ने आसिफ खान को 18 जुलाई को 01 लाख अस्सी हज़ार रुपए 03 अक्टूबर को आसिफ खान के कहने पर अभिषेक जैन के फोन पे क्रमांक 9926914495 पर नौ हजार तथा उसी समय 19 हजार रुपए नगद नगद आसिफ की दुकान में उसके हाथ में दिया था। इस तरह कुल मिलाकर दो लाख 38 हजार रुपए दे चुका हूं। करीना कार श्रृंगार प्रतिष्ठान के संचालक आसिफ खान के खिलाफ लोग लगातार बुढार थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। जिस प्रकार से लोग लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि क्षेत्र के भोले भाले मासूम लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है।


                                         सूचना देने वाले को मिलेगा 51 सौ का नगद इनाम

धनपुरी बीते 04 अक्टूबर को करीना कार श्रृंगार प्रतिष्ठान का संचालक आशिफ खान रहस्यमय तरीके से कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद से गायब हो गया था। उसके परिजनों के द्वारा धनपुरी थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी धनपुरी पुलिस के द्वारा गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद आसिफ खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है। धनपुरी पुलिस के द्वारा आसिफ खान पिता साबिर खान उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 माइकल चौक के पास की सूचना देने वाले को 51 सौ रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है मोहम्मद आसिफ की हाइट 05 फीट 07 इंच है रंग गेहुंआ बदन सामान्य, चेहरा गोल स्लेटी रंग की जींस व काले रंग की पेंट पहना हुआ है। ग्रेजुएशन तक पढ़ा है हिंदी व अंग्रेजी भाषा बोलता है बाल सामान्य एवं दाढ़ी रखे हुए हैं। करीना कार श्रृंगार प्रतिष्ठान के संचालक मोहम्मद आसिफ रहस्यमय तरीके से गायब होने को लेकर नगर में हर कोई परेशान हो रहा है। लोग चर्चा करते हैं कि कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए का वारा न्यारा किया गया है। बुढार थाने में लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा शिकायतें आसिफ खान के कारनामों की पहुंच चुकी है। इस मामले में अब पुलिस कब तक आसिफ खान को ढूंढ पाती है इसे लेकर भी लोग नगर में चर्चा करने लगे हैं। धनपुरी थाने में गुमशुदगी का मुकदमा कायम होने की वजह से थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह के नेतृत्व में धनपुरी पुलिस आसिफ खान की खोजबीन में लगी हुई है इस मामले की विवेचना धनपुरी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं। बुढार थाने में आधा दर्जन से भी ज्यादा शिकायतें पहुंचने के कारण थाना प्रभारी बुढार संजय जैसवाल भी आसिफ खान की तलाश कर रहे हैं। आसिफ खान तक पहले धनपुरी पुलिस पहुंचती है या फिर बुढार थाने की पुलिस इसे लेकर नगर में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।


अगले शेष अंक में-खोलेंगे आशिफ के रिश्तेदार भाई कौसर खान उर्फ कल्लू ने कैसे 02 साल पहले लोगो को 20 से 25 लाख का चूना लगाया और भाग निकला जिसका आज तक पता नही चला और कैसे भाई जीजा बहन ने दिया फरार आरोपी कल्लू का साथ,जल्दी खोलने राज,,,?




Previous Post Next Post