पत्रकार विकास परिषद संगठन ने व्यक्त किया शोक
शहडोल। दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को पत्रकार विकास परिषद के जिलाध्यक्ष शहडोल के नीलेश दुवेदी जी का आज लंबी बीमारी के उपरांत उनके निवास पोस्ट ग्राम पंचायत पचगांव दिन में लगभग 1 से 2 बजे के बीच निधन हो गया,उनका अंतिम संस्कार दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे के बीच पोस्ट ग्राम पंचायत पचगांव में किया जाएगा,आप मृदभाषी, मिलनसागर, सभी को साथ लेकर चलने वाले पत्रकारो के हितों की रक्षा के एक योद्धा की तरह खड़े रहते थे,उनके निधन में सँभाग और जिले में शोक व्याप्त है,परमेश्वर पिता उनकी आत्मा को शांति दे,साथ ही परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
संगठन के लोगो ने की श्रद्धांजलि अर्पित...
शोक सभा में पत्रकार विकास परिषद,के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर जी,मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी जी,मध्य प्रदेश के संगठन प्रदेश सचिव जुनैद खान,एवं क्रिस्टी इब्राहिम, सुभाष मिश्रा,त्रिलोकी नाथ गर्ग,अखिलेश पाण्डेय,डी.एन.सौंधिया,गोपालदास बंसल,लुकमान अली,नरेंद्र तिवारी,रघुवंश मिश्रा,अखिलेश द्विवेदी,अभिषेक आइजक, सागीर खान,अरुण द्विवेदी, चंद्रकांत श्रीवास्तव,दुर्गेश दुवेदी,दीपक श्याम दास मानिकपुरी जय केवट,गणेश केवट,शैलेंद्र मिश्रा,सूर्यप्रताप सिंह,देवकीनंदन,विश्वास हलवाई,अखिलेश शर्मा,शकील खान,अनुराग तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव,हसन खान,जगदीश सेन,वीरेंद्र प्रताप सिंह,अजय मोटवानी,अमित तिवारी,महेश कुशवाहा,अधिवक्ता ऋषि गुप्ता,राहुल नामदेव, शेलैंन्द्र,सुरेन्र्द नामदेव,सैफी अहमद,निरंजन सिंह,सुनील गौतम,नीलेश गुप्ता,रोहित,के साथ कई वरिष्ठ एवं कनिष्ट पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।